lightउदयपुर , एक तरफ भीषण गर्मी और उमस और ऐसे में शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बिजली गुल घंटों बिजली गुल होने से एक तरफ तो रोगियों का हाल बुरा दूसरी तरफ निशुल्क जाँच और सोनोग्राफी के लिए मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा ।
मंगलवार को भीषण गर्मी में शहर के सबसे बड़े अस्पताल में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही जिससे मरीजों के और निशुल्क जाँच के लिए आये मरीज खासे परेशान हुए । बिजली बंद होने से निःशुल्क जाँच का काम रुक गया कंप्यूटर बंद हो गए जिससे मरीजों की भीड़ बढ़ गयी और लोगों का गर्मी में कतार में खड़े रहना मुश्किल हो गया ।इधर वार्डों में पंखे कूलर बंद होने से मरीजों को गर्मी के साथ साथ घुटन भी झेलनी पड़ी ।करीब दो घंटे बाद बिजली बहाल हुई और लोगों ने राहत की साँस ली ।बताया जाता है की लाइन में फाल्ट आ जाने से अस्पताल की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गयी थी । सूत्रों के अनुसार पुरानी हो चुकी अस्पताल की लाइन में ये समस्या आये दिन होती रहती है और मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ता है । बिजली जाने से मरीज और उनके परिजन तो परेशान होते ही है इसके साथ ही जांच के कार्य और भी कई महत्त्व पूर्ण कार्य ठप्प हो जाते है । महाराणा चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है और यहाँ सेकड़ों की संख्या में रोज़ कई मरीज आस पास के कसबे शहरों से इलाज के लिए आते है ।
आए दिन अस्पताल में कम वोल्टेज के ट्रांसफार्मर , पुरानी हो चुकी लाइनें और जनरेटर होने से यह समस्या आती है। अस्पताल के हर विभाग में भारी वोल्टेज की मशीनें लगी हुई हैं। एक साथ सभी मशीनों के चलने की वजह से कमजोर ट्रांसफार्मर अधिक लोड नहीं ले पाते। इससे आए दिन पूरे अस्पताल में बिजली सेवा ठप पड़ जाती है।
गौरतलब है कि अधिक क्षमता वाले 6 नए जनरेटर और 4 नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए है। इन्हें जोडऩे की प्रक्रिया जारी है।

Previous articleपीसी टेबलेट चेक वितरण समारोह में हुआ हंगामा
Next articleब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए एंजलिना जोली ने ब्रेस्ट निकलवाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here