dsc1538उदयपुर, आंठ्वीं परीक्षा में अव्वल आये छात्रों को पीसी टेबलेट चैक वितरण समारोह में बच्चों के साथ आये परिजनों ने उस वक़्त हंगामा खड़ा करदिया जब मुख्य अतिथि द्वारा कुछ ही बच्चों को चेक दिया गया और बाकि छात्रों को अधिकारीयों द्वारा चेक वितरण करने आश्वासन दे चलते बने ।जिन्हें बाद में अधिकारियों ने समझाइश करके शांत किया।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जिले के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को आज सुबह रेजीडेंसी स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने पीसी टेबलेट के लिए चेक वितरित किए। मालवीया के साथ पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, मधु मेहता, जिला परिषद सीईओ अबरार अहमद आदि मौजूद थे। जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता के अनुसार समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं संस्कृत शिक्षा के आठवीं कक्षा उत्तीर्ण 13 हजार 689 बालक-बालिकाओं को पी.सी. टेबलेट वितरित किए जाने थे, लेकिन समारोह में अतिथि कुछ ही देर रूके और कुछ बच्चों को चेक वितरित करके वहां से चले गए। इससे अभिभावकों ने उनके बच्चे को चेक नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाइश कर माहौल शांत किया और चेक वितरित किए।

Previous articleसज धज कर आये बाराती और दुल्हन सहित पूरा परिवार गायब
Next articleमहाराणा भूपाल चिकित्सालय में बिजली गुल होने से काम ठप्प मरीज परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here