उदयपुर, आयकर विभाग की ओर से शहर के रियल स्टेट, सर्राफा, मार्बल व्यवसाय से जुडे कारोबारियों के यहां शुरू की गई छापा कार्यवाही तीसरे दिन शुक्रवार सायं खत्म हुई कार्यवाही में विभाग ने 13.3 करोड रूपये की अघोषित आय जब्त की है।

डायरेक्टर इंवेस्टीगेशन सुनिल माथुर के निर्देश पर एडीशन डायरेक्टर अवधेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार सवेरे शहर के रियल स्टेट, सर्राफा, मार्बल व्यवसायियों एवं उनसे जुडे 18 प्रतिष्ठानों पर शुरू की गई छापा कार्यवाही शुक्रवार सायं खत्म हुई। कार्यवाही के दौरान विभाग ने मौके से 72 लाख नकदी, 1 करोड 85 लाख की ज्वैलरी के अलावा मोके से मिले भूमि, भवन एवं हिसाब किताब के दस्तावेजों का आंकलन कर 13 करोड 3 लाख रूपये की अघोषित आय उजागर की।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सवेरे जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाडा आयकर विभाग के 80 कर्मचारियों व अधिकारियों की गठित 18 टीमों ने शहर के रियल स्टेट सर्राप*ा, मार्बल व्यवसाईयों के प्रतिष्ठानों आवासों एवं उनसे जुडे स्थानों पर एक साथ छापा कार्यवाही की जो शुक्रवार को सायं खत्म हुई।

 

Previous article60 यूनिट किया रक्तदान
Next articleबिल्डर भरत शर्मा ने किया सरेंडर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here