14-07-13-killing-kt-2-300x202उदयपुर। कश्मीर के एक युवक के कथित रूप से उदयपुर सीमा में मृत पाए जाने पर कश्मीर घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अलगाववादी संगठनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जबकि स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र में किसी कश्मीरी के मृत पाए जाने की पुष्टि नहीं किये जाने से रहस्य और गहराता जा रहा है।
अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स एवं फ्री प्रेस कश्मीर के अनुसार कश्मीर के गंदरबल जिले के लार्सुन गांव का 21 वर्षीय आबिद अली पिछले आठ माह से अहमदाबाद के एक दारूल उलूम में अध्ययनरत था। आबिद अली का शव रहस्यमय स्थिति में रविवार को उदयपुर जिले की सीमा में पाया गया, जिसकी सूचना मृतक के गांव में राजस्थान पुलिस द्वारा देने के बाद पूरे गंदरबल जिले का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। आबिद अली का शव अभी घाटी में पंहुचा नहीं है, अली के रिश्तेदार शव लेने के लिए राजस्थान के लिए निकल चुके हैं। उधर घाटी में अलगाववादी संगठनों ने इस मामले की जांच की मांग की है, लेकिन इस मामले में उदयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की, न ही उदयपुर जिले में किसी कश्मीरी की लाश मिलने की सूचना है।

Previous articleचीन में अमीरों को लगा मानव दूध का चस्का!
Next articleप्रेम प्रसंग को लेकर बिग बाजार में मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here