प्रतिपक्ष नेता पर फैसला आलाकमान के साथ बैठक मे होगा
उदयपुर। मेवाड के नेता एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार को दिल्ली में आलकमान के साथ होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार प्रात: विमान द्वारा दिल्ली जाएंगे। ज्ञातव्य है कि इस बैठक में राज्य के प्रतिपक्ष नेता के नाम पर चर्चा कर उसके नाम पर फैसला होगा। वसुंधरा राजे के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रतिपक्ष नेता के पद पर गुलाबचंद कटारिया की ताजपोशी हो सकती है।gulba
मेवाड के कद्दावर नेता एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, अरूण चतुर्वेदी एवं घनश्याम तिवाडी को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटारिया शनिवार प्रात: वायु मार्ग से दिल्ली जाएंगे जहां वे आलाकमान के साथ होने वाली बैठक में भाग लेंगे। कटारिया प्रतिपक्ष नेता के पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
आलाकमान द्वारा दिल्ली में होने वाली इस बैठक में पिछले कुछ समय से राज्य के पार्टी नेताओं के बीच अंदरूनी कलह को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गुलाबचंद कटारिया वसुंधरा विरोधी खेमे के माने जाते है। आलाकमान का ये प्रयास रहेगा कि पार्टी में चल रहे मनमुटाव को दूर करने एवं आपसी सामंजस्य बैठाने के लिए इस पद पर कटारिया को नियुक्त किया जाए ताकि आगामी चुनावों में पार्टी एकजुट होकर चुनावी अभियान में जुटे।

Previous articleगीता पटेल के पक्ष में भाजपा का कलेक्ट्री पर प्रदर्शन
Next articleआखिर हो ही गया अग्निशमन वाहनों का लोकापर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here