DSC_4873उदयपुर, टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासियों ने अपार उत्साह दिखाया। शनिवार को छुट्टी होने के कारण खादी मेले में मेलार्थियों की रेलमपेल रही और न सिर्फ उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग की खरीददारी में रूचि दिखाई बल्कि खाने पीने के स्टॉलों पर भी रूचिकर चाट पकौड़ी का आनन्द लिया।

DSC_4872यह जानकारी देते हुए मेला प्रभारी पप्पू खंडेलवाल ने बताया कि मेले में ग्रामोद्योग से जुड़े विभिन्न उत्पादों अचार पापड़, मुखवास, अचार, मुरब्बा, मसाले, हैण्डीक्राफ्ट के सामान, चर्म से बनी वस्तुएं आदि खरीददारी की। मेले में खादी से निर्मित ऊनी वस्त्र शॉल, रजाईयां, गद्दे, तकिये, कम्बल आदि भी मेलार्थियों की पसंद बने। मेला स्थल पर महिलाओं के लिये लाख की चुड़ियां, बैंगल, हैण्डबैग, कपड़े के बैग आदि विशेष आकर्षण प्रदर्शित कर रहे है।

 

Previous articleजय जग जननी मां दुर्गा 17 दिसम्बर से
Next articleकटारिया, सामर ने अन्तिम दिन किया जमकर चुनाव प्रचार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here