King Cobra snake picturesउदयपुर. स्थानीय हिरण मगरी सेक्टर 7 के एक मकान से सात फिट का किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा है। काले रंग का यह कोबरा वर्दी चंद के मकान के बाथरूम में था। वर्दी चंद का छोटा बेटा रमेश सुबह जब नहाने के लिए गया तो कोबरा उसे देखकर बाल्टी के पीछे जा घुसा। ऐसे में मौका देखकर रमेश ने बाथरूम को बाहर से बंद कर रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने बाथरूम का दरवाजा खोला तब तक कोबरा बाथरूम के रोशनदान पर पकड़ बनाए हुए था और वहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। रेस्क्यू टीम ने अपने उपकरणों से उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन दो बार प्रयास विफल रहे। अचानक कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर ही हमला बोल दिया। तीसरे प्रयास में उसे दबोचा गया। दल ने उसे बॉक्स में डाला और जंगल में छोड़ दिया।

गौरतलब है कि किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप होता है। इसके जहर की एक बूंद से एक ही बार में दस से अधिक लोगों की जान जा सकती है।

बताया गया कि जमीन में जबरदस्त उमस हो जाने के कारण इन सरिसृपों का बाहर निकलने का क्रम जारी रहता है। किंग कोबरा की बात करें तो यह ठंडी जगह रहना पसंद करता है। इसी कारण वो वर्दी चंद के बाथरूम में कहीं से आकर बैठ गया।

Previous articleरमजान के तीसरे जुम्मे में मस्जिदों में नमाजियों की रौनक
Next articleकम दिलाने के बहाने लड़की के साथ पहले किया दुष्कर्म और फिर बेच दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here