2248822रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज अदा, नमाजियों ने मांगी शांति की दुआ
उदयपुर। माहे रमजान के तीसरे जुमे (शुक्रवार) पर शहर की अधिकांश मस्जिदें नमाजियों से भरी हुई नजर आईं। रोजा रखने वाले नमाजियों का उत्साह देखते ही बन पड़ा। अकीदत के साथ नमाज अदा की गई और खुतबा सुना गया। आखिरी में सलातो सलाम पढऩे के बाद दुआएं मांगी गई।

माहे रमजान में मस्जिद कमेटियों की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। नमाजियों की संख्या को देखते हुए बिछातों को बाहर ही रखा गया था। जुमे की नमाज को लेकर बच्चे भी नमाज के लिए सफेद लिबास पहन, टोपी लगाकर मस्जिद पहुंचे।

समय से पहले पहुंचे नमाजी: मस्जिदों में 12 बजे से ही अकीदतमंदों की आवाजाही शुरू हो गई। उलेमाओं ने 1.30 बजे खुतबा पढ़ा, जिसे सभी अकीदतमंदों ने इत्मीनान से सुना।

इस दौरान तकरीर में रमजान की बरकतें, फायदे और खूबियां बयां की गई। चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में मौलाना मुर्तजा रिजवी ने रोजेदारों की जिम्मेदारी बताने के साथ ही बच्चों, नौजवानों से धर्म की पालना करने की अपील की।

धोलीबावड़ी मस्जिद, मल्लातलाई स्थित उमरबील खत्ताफ मस्जिद, सवीना की बड़ी मस्जिद, खांजीपीर की खुत्बे आलम मस्जिद, आयड़ मस्जिद आदि तमाम मस्जिदों में अकीदतमंदों का रेला लगा रहा।

Previous articleनौ लाख में निपटा मौताणा
Next articleसात फीट के कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर ही बोल दिया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here