DSCF6512कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सीसारमा, उदयपुर के ओपन ऐयर में आज दिनांक 23/12/2012 को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी के मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पारितोषिक वितरित किये। विशिष्ठ अतिथी के पद पर डॉ. पी.आर.व्यास भूगोल विभागाध्यक्ष मो.ला.सु.वि, थे।

DSCF6492प्रो. त्रिवेदी द्वारा छात्राओं द्वारा समाज सेवा के क्रम में की गई सेवा यथा आयुर्वेद एवं जुड़ी बुटियों से चिकित्सा, दैनिक जीवन में स्वास्थ की आदतें, समाज की कुरीतियों, दहेज प्रथा, कन्या भु्रण हत्या पर रेली निकाल कर जन जागरण करने पर छात्राध्यापिकाओं एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। तथा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. व्यास द्वारा समाज सेवा से जुड़ना ही असली शिक्षा है एवं समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला ।

DSCF6526कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड़ में मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण, मेवाड़ी पगड़ी, शाल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री हितेष गौड़ ने आगन्तुक महानुभावों को समस्त महाविद्यालय के कार्यो की जानकारी देते हुए अन्त में धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘भार्गवी’’ का विमोचन किया। महाविद्यालय के उपाचार्य श्री रूपलाल पालीवाल ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की एवं शिविर की रिर्पोट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका पूर्णिमा नाराणिया एवं प्राध्यापिका सपना सोनी ने किया।

 

 

Previous articleग़ालिब की शायरी इंसानियत की आवाज़ है : प्रो. आई. वी. त्रिवेदी
Next articleपूरब और पश्चिम की लोक संस्कृति एक मंच पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here