imagesउदयपुर, अम्बामाता थाना पुलिस ने होटल लीला प्रबंधकों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया।

शहर के झील किनारे स्थित होटल लीला वेंचर में सोमवार रात में मुंबई निवासी परिवार का विवाह समारोह आयोजित हुआ था। इस दौरान देर रात तक होटल परिसर में जोर जोर से साउण्ड सिस्टम बज रहा था। इससे परेशान होकर क्षेत्रवासियों की शिकायत पर अम्बामाता थाना एएसआई मांगीलाल मय टीम ने मोके पर पहुंचकर उपकरण जब्त कर मुंबई निवासी केतन को गिरफ्तार किया तथा होटल मेनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ ध्वनी प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद होटल परिसर में रात १० बजे बाद तेज आवाज में साउण्ड बज रहा था।

Previous articleएक हाथ से नहीं पकड़ पाते पैन फिर भी यश को मिली दूसरी रैंक
Next articleएडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here