DSC_1703तीन घंटे देरी से पहुंचे उदघाटनस्थल

हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर वकीलों ने दी गिरफ्तारी

उदघाटन स्थल पर पहुंचे अधिवक्क्ताओं पर पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

उदयपुर, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सलूम्बर की यात्रा के पश्चात उदयपुर में आयोजित निशुल्क दवा योजना में निर्मित मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस का उदघाटन समारोह से पूर्व वकीलों ने हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया एवं ’गहलोत गो बेक’ के नारे लगाए। भारी विरोध के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदघाटन स्थल पर करीब तीन घंटे लेट पहुंचे। उदघाटन से पूर्व पुलिस ने वकीलों को गिरफ्तार किया वहीं कुछ अधिवक्त उदघाटन के दौरान उद्घाटन स्थल पर आ गये और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाए जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वकीलों को वहां से खदेडा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी ११ सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सलूम्बर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने सलूम्बर आए थे। आज प्रात: डबोक हवाई अड्डे से वे सीधे सलूम्बर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात शाम को उदयपुर लौटे। उदयपुर लौटने के पश्चात उन्होंने अपने कार्यक्रम में संशोधन करते हुए सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल हाइवे नं. ८ से टीएडी हॉस्टल तक निर्मित सडक का लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री जनजाति छात्रावास के उदघाटन समारोह में शिरकत की। इससे पहले मुख्यमंत्री का शाम करीब ५.३० एम.बी. चिकित्सालय में प्रस्तावित निशुल्क दवा योजना में निर्मित मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस का उदघाटन कार्यक्रम था। परन्तु अधिवत्त*ाओं ने एम.बी. चिकित्सालय के बाहर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री की यात्रा का विरोध करने के कारण वे उदघाटन स्थल पर नहीं पहुंचे।

DSC_1852 DSC_1716 DSC_1726 DSC_1822 DSC_1834 DSC_1835बदलना पडा मार्ग: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एम.बी. चिकित्सालय में उदघाटन स्थल पर पहले मेनगेट से आने का कार्यक्रम था परन्तु वकीलों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने उनका मार्ग बदला और वे करीब ८.३० बजे हाथीपोल वाले मार्ग से उदघाटन स्थल पर पहुंचे।

रेजीडेंट व पुलिस में झडप: मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान रेजीडेन्ट डॉक्टर अध्यक्ष कप्तान सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों का एक ज्ञापन लेकर चिकित्सालय परिसर में पहुंचे जहां पहले तो पुलिसकर्मियों द्वारा रेजीडेंट को उदघाटन स्थल पर आने के दौरान रोकने पर पुलिस अधिकारियों एवं रेजीडेंट में झडप हो गई। मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। इसी दौरान करीब ८ बजे मुख्यमंत्री के आने के समाचार मिलने पर रेजीडेंट डॉक्टर का एक दल पुन: उदघाटन स्थल पर जमा हो गया जहां पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने उन्हें वहां से हटने को कहा इस पर रेजीडेंट अध्यक्ष कप्तान सिंह की उनसे झडप हो गई। वहां भी पुलिस अधिकारियों ने मध्यस्थता कर मामले को शांत किया।

वकीलों पर बरसाई लाठियां: मुख्यमंत्री के उदघाटन स्थल पर पहुंचने से पूर्व कार्यक्रम स्थल के पास ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी के नेतृत्व में धरना दे रहे अधिवक्त्ताओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एम.बी. चिकित्सालय के गेट पर अचानक एक गाडी पुलिस वेन के आगे आने से कुछ अधिवक्त कूद कर भाग गये और उदघाटन स्थल पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही अधिवक्क्ताओ ने वहां पर मुख्यमंत्री के विरोध में नारे ’गहलोत गो बेक’ व हाईकोर्ट बैंच अपने आपकी, नहीं किसी के बाप की आदि नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने वकीलों को वहां से खदेडने के लिए लाठियां भांजी।

लगा ज्ञापनों का तांता: उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात लौट रहे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। मुख्यमंत्री ने सभी ने ज्ञापन एकत्रित किए।

जनता हुई परेशान: मुख्यमंत्री की एम.बी. चिकित्सालय में निशुल्क दवा योजना में निर्मित मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस का उदघाटन समारोह के दौरान पहले तो एम.बी. चिकित्सालय के मुख्य गेट पर वकीलों के प्रदर्शन के कारण पुलिसकर्मियों ने मार्ग अवरूद्घ कर दिया वह एन वक्त पर मुख्यमंत्री के दूसरे मार्ग से उदघाटन स्थल पर पहुंचने के कारण बाद में हाथीपोल वाले मार्ग को भी अवरूद्घ कर दिया गया। करीब साढे तीन घंटे की देरी और इससे पूर्व की तैयारियों को लेकर करीब पांच से छह घंटे एम.बी. चिकित्सालय में आम जन परेशान दिखाई दिया। आखिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात ही मरीजों एवं उनके परिजनों को राहत मिली।

ये थे साथ: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनके साथ केबिनेट मंत्री सी.पी. जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान सिंह, उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंदा सुहालका आदि उपस्थित थे।

गिरिजा व सी.पी. जिंदाबाद के नारे लगे: हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग कर रहे वकीलों ने धरना स्थल पर मुख्यमंत्री गो बेक, इंकलाब जिंदाबाद के अलावा गिरिजा व सी.पी. जोशी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

 

Previous articleवैष्णोदेवी ट्रेन हुई लेट, 2 बजे की जगह आज रात 10 बजे बाद आएगी
Next articleरात में अक्‍सर महिलाओं का अकेले में ‘इलाज’ करते थे आसाराम सेवादार के पास है सीडी!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here