railway-top-img-300x119मावली। मावली से दोपहर एक बजे चलने वाली मारवाड़ ट्रेन आज शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी। दो साल पहले ट्रेक पर बारिश के दिनों में गोरमघाट व कामलीघाट के बीच चट्टानों का मलबा गिरने से शाम वाली ट्रेन का समय बदलकर मावली से दोपहर में कर दिया था, अन्य गाडिय़ों से क्रॉसिंग नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। ट्रेन का समय करीब दो साल बाद शुक्रवार से पूर्ववत होगा।

स्टेशन अधीक्षक सांवरमल मीणा ने बताया कि मावली-मारवाड़ वाली ट्रेन दोपहर एक बजे की बजाय अब शाम साढ़े छह बजे मावली से मारवाड़ के लिए रवाना होगी। मावली से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर यह ट्रेन छह बज कर 48 मिनट पर थामला, छह बजकर 59 मिनट पर नाथद्वारा पहुंचेगी और सात बजकर 32 मिनट पर मारवाड़ के लिए रवाना होगी। इसके बाद यह सात बजकर 46 मिनट पर कांकरोली, आठ बजकर 14 मिनट पर सोनियाणा, आठ बजकर 40 मिनट पर सरदारगढ़, सात बजकर 58 मिनट पर चारभुजा रोड, नौ बजकर 13 मिनट पर खाराकमेरी, नौ 31 पर दोलाजी का खेड़ा, नौ 57 पर देवगढ़, दस बजकर 16 मिनट पर गोरमघाट, 11 बजकर 27 मिनट पर फुलोद तथा रात 12 बजकर 55 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का मारवाड़ से वापसी का समय पूर्ववत ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन दो साल पहले गोरमघाट-खामलीघाट के बीच रेलवे ट्रेक पर चट्टानें गिरने के कारण बंद कर दी गई थी तथा मावली से रवानगी का समय शाम साढ़े छह बजे की बजाय दोपहर एक बजे कर दिया था, इस कारण इस ट्रेन का अन्य गाडिय़ों से क्रॉसिंग नहीं हो पा रहा था।

Previous articleशबाना आजमी, राहुल खन्ना और ऋचा चड्डा 24 पर
Next article12 मिनट में शहर को ठग कर चली गयी शक्ति मोहन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here