DSC_3998DSC_4188-300x196उदयपुर। नगर निगम के दीपावली-दशहरा मेले की आखिरी सांस्कृतिक प्रोग्राम सांस्कृतिक प्रोग्राम बॉलीवुड नाइट में शहरवासियों ने स्वयं को ठगा सा महसूस किया। डांसर शक्ति मोहन का लाइव डांस देखने के लिए भारी संख्या में शहर की जनता उमड़ी थी और तीन घंटे तक जिसका इंतजार किया, वह शक्ति मोहन 180 मिनट चले कार्यक्रम में मात्र 12 मिनट स्टेज पर आई और चली गई। गौरतलब है कि बॉलीवुड नाइट पर नगर निगम ने सबसे अधिक धन 5.90 लाख खर्च किए थे और शक्ति मोहन के नाम से प्रोग्राम को प्रचारित भी किया था और वैसे अगर देखा जाए, तो इस वर्ष आने वाले कलाकारों में एक मात्र बड़ा नाम यही था। इसको देखने के लिए शहर की जनता आठ बजे से सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के लिए आ गई। नौ बजे शुरू हुआ प्रोग्राम 12 बजे तक चला, जिसमें जिस शक्ति मोहन को जनता देखने के लिए आई थी। वह मात्र तीन गानों पर डांस करके चली गई। पहली बार चार मिनट के लिए आई, दूसरी बार पांच मिनट के लिए और तीसरी बार 3 मिनट की प्रस्तुति दी।

दिलचस्पी साथ फोटो खिचवाने में: नगर निगम के पार्षदों, समिति अध्यक्षों और महापौर को शक्ति मोहन ने कितनी देर कि प्रस्तुति दी इससे कोई लेना देना नहीं था। उन्हें तो रूचि बस उसके साथ अपना और अपने परिवार वालों का फोटो खिचवाने में थी। कार्यक्रम के पहले, बाद में और बीच में पूरा समय वह इन लोगों के साथ सिर्फ फोटो ही खिंचवाती रही।

भीड़ में भांजनी पड़ी लाठियां: आखरी बॉलीवुड नाइट में 10 बजे तक इतनी भीड़ हो गई थी कि पुलिस से भी नहीं संभली और आखिरकार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। युवाओं को भागना पड़ा। भीड़ इतनी अधिक थी कि जिनके इंट्री पास थे। उन्हें भी कार्यक्रम से बाहर कर दिया।

फ्लोप लाफ्टर फौजदार: इस नाइट में जनता को हंसाने के लिए निगम ने प्रताप फौजदार को बुलाया था जो दर्शकों को हंसाने में नाकाम रहे और बार-बार सिर्फ हंसाने का दावा करते रहे। इसकी मुख्य वजह यह रही कि फौजदार ने एक भी नया जोक नहीं सुनाया। बार-बार वहीं जोक सुनाए, जो लाफ्टर प्रोग्राम के दौरान टीवी पर सुनाए गए थे।

Previous articleआज शाम से मावली से चलेगी मारवाड़ ट्रेन
Next articleधनतेरस पर बरसा धन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here