उदयपुर, आल ईण्डिया मारवाड़ी युवा मंच की उदयपुर ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को हुआ जिसमे सर्वसम्मति से सुधीर माहेश्वरी को अध्यक्ष, एकलिंग नाथ पालीवाल को सचिव एवं मनीष भण्डारी जी को कोषाध्यक्ष पद पर पर चुना गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में युवा मंच के आल इण्डिया प्रेसिडेण्ट श्री ललित सकलचन्द गांधी ने बताया कि किस तरह से युवा मंच का गठन आज से तकरीबन 40 वर्ष पूर्व, भारत के उत्तरी प्रांत आसाम के शहर गुवाहाटी में एक छोटे से स्तर पर हुआ। किस तरह से मात्र आठ वर्षों के अपने अथक प्रयासों से इस छोटी सी शुरूआत का 1985 में पहली बार एक राष्ट्रीय स्वरूप मिला।उन्होने पूर्ण आशा व्यक्त की कि राजस्थान के इस आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र में निःशक्तजनों की सहायता हेतु नवगठित उदयपुर की युवा मंच की ईकाई एक मील का पत्थर साबित होगी।

marwadi yuva manch

युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री संदीप जी भंण्डारी ने जाति पांति से मुक्त गरीब तबके को उठाने पर जोर देते हुए बताया की किस प्रकार से मारवाड़ी शब्द ने पूरे भारत वर्ष में अपनी कार्यकुशलता एवं कार्यक्षमता का परचम फहराया है। युवा मंच के द्वारा केंसर के शोध कार्यों एव निवारण पर चल रहे कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि किस प्रकार से आमजन को इस बिमारी का ईलाज करने में युवा मंच अपनी भागीदारी निभा सकता है।

 

उदयपुर ईकाई की नई कार्य कारिणी को शपथ दिलाई गई कि वे सेवा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

 

Previous articleयुवाओं की चाहत: ‘मेरी नौकरी, मेरी छोकरी’
Next articleतांत्रिक के कहने पर चोकीदार की हत्या कर सिर काटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here