aaa

उदयपुर । नगरनिगम महापौर पर ब्राह्मण समाज ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए आज मुख्य मंत्री के नाम अति. जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया | महापौर पर जाती विशेष को लाभ पहुचाने और ब्रामण समाज से द्वेषता रखने का आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की है | ब्रह्म समाज के लोगों में भाजपा और कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी शामिल थे |
भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज समिति द्वारा मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और महापौर रजनी डांगी के खिलाफ ब्राह्मण समाज के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया | परशुराम ब्रम्ह समाज समिति के महासचिव केके शर्मा ने बताया कि नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने ब्राह्मणो के साथ पक्षपात करते हुए हिरण मगरी, सेक्टर नं. 11 में वल्लभाचार्य पार्क जहां भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति लगी हुई है। उक्त पार्क में वर्तमान नगर निगम, उदयपुर के बोर्ड द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कराने बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया हुआ है जिसको बोर्ड में समस्त पार्षदो ने अपनी सहमति भी दे रखी है। इसके बावजूद भी आज तक सामुदायिक केंद्र के भवन का निर्माण नहीं हुआ | शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रजनी डांगी एवं उदयपुर विधायक श्रीमान् गुलाबचन्द जी कटारिया की जातिगत द्वैषता रखने के कारण व हठधर्मिता की वजह से इस निर्माण कार्य को प्रारंभ ही नहीं होने दिया गया है व जाति विशेष के कारण इस कार्य में रोडे डाले हुए है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे से इस मामले की जाँच करवाने की अपील करते हुए कार्रवाई की मांग की है |
गौरतलब है कि अभी हाल ही में नगरनिगम बोर्ड की बैठक में महापौर रजनी डांगी ने जब प्रताप गौरव केंद्र राजीव गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी को विकास कार्य व् निर्माण कार्य के लिए राशि देने का प्रस्ताव रखा तब प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली ने ब्रामण समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के मुद्दे को उठाया था कि ब्रामण समाज के साथ पक्षपात क्यों किया जा रहा है | आज महापौर के विरोध में ब्रह्मण समाज के कुछ भाजपा के नेता भी शामिल थे जिन्होंने महापौर पर जाती विशेष को लाभ देने का आरोप लगाया है |
ज्ञापन देने के मोके पर विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, चाणक्य परिवार के नटवरलाल शर्मा, एवं विप्र फाउण्डेशन के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी के संयुक्त नेतृत्व में वरिष्ठ उपाघ्यक्ष हरिश आर्य, चन्द्रशेखर परसाई, सत्यनारायण पालीवाल, एड. चन्द्रकिरण शाकद्वीपीय, एड. त्रिभुवन नाथ पुरोहित, बंशीलाल औदिच्य, डॉ. अंशु माली जोशी, विजय शर्मा, राजकुमार पारीक, धरणीधर तिवारी, महेश नागदा, श्रीमती संगीता व्यास, दिनेश पानेरी सहित कई ब्रह्म समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Previous articleशिक्षक और छात्र साथ बैठ कर शराब पीते है – शिक्षा मंत्री
Next articleआकाशवाणी एफ.एम. लेकसिटी में नये मनोरंजक कार्यक्रम पांच अक्टूबर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here