imagesउदयपुर । आकाशवाणी उदयपुर के मिडियम वेव एवं एफ.एम. लेकसिटी चैनल पर पांच अक्टूबर से नये मनोरंजक कार्यक्रमों की शुरूआत की जा रही है, जिसमें श्रोताओं की अधिकाधिक भागीदारी होगी। साथ ही 101.9 मेघा हार्ट्ज पर प्रसारित एफ.एम. रेडियो लेकसिटी के लोकल विंडो के कार्यक्रमों का प्रसारण भी एक घण्टा बढ़ा दिया गया है, जिससे लेकसिटी के श्रोताओं को एक घण्टा अधिक स्थानीय मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद, संगीत प्रधान, साक्षात्कार, सजीव फोन ईन कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे।
यह जानकारी देते हुए आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख एन.आर. मीणा ने बताया कि स्थिर बिंदु तालिका के अनुसार पांच अक्टूबर से मिडियम वेव चैनल पर प्रातः 7.05 से 7.55 तक रोजाना नमस्कार उदयपुर कार्यक्रम का प्रसारण होगा। सुबह 8.30 बजे से रविवार को लिस्नर्स च्वाईस, सोमवार को शीर्षक गीत, मंगलवार को पत्रों पर आधारित फरमाईशी कार्यक्रम, बुधवार को आपकी सेहत, गुरूवार को आज के फनकार, शुक्रवार को राग रंग और शनिवार को उद्घोषकों के दिल से कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे। रविवार को 12 से 1 बजे तक आपकी फरमाईश कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार मंगलवार को भावांजलि फुर्सत के पल, बुधवार को गीत मीलन, गुरूवार को फिल्मी कव्वालियां, शुक्रवार को आपके एसएमएस लेकसिटी के तराने, शनिवार को फिल्मी गजलें और रविवार को आपके पत्र प्रसारित किये जायेंगे। मंगलवार रात 10.00 बजे से 11 बजे तक फोन ईन आपकी फरमाईश और गुरूवार को 10 से 10.30 बजे तक मनपसंद कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।
इसी तरह एफ.एम. रेडियो लेकसिटी पर भी नये कार्यक्रमों की सौगात रहेगी और 9.15 से 12.00 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे, जिसमें रविवार को 9.20 से लेकर 10.30 तक संडे के फण्डे, 10.30 से 11.30 तक ताल से ताल मिला और 11.30 से 12.00 बजे तक संडे मूड के कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार सोमवार को 9.20 से 10.30 तक हेल्थ के कार्यक्रम उत्तम स्वास्थ्य, 10.30 से 11.00 बजे तक खाना खजाना और 11.05 से 12.00 बजे तक फिल्मी गीतों पर आधारित फोन ईन प्रोग्राम हैलो उदयपुर प्रसारित किया जाएगा। मंगलवार को 9.20 से 10.30 तक जोडी नं. 1, 10.30 से 11.30 बजे तक रूबरू एवं 11.30 से 12.00 बजे तक संगीत पहेली, बुधवार को 9.20 से 10.30 बजे तक न्यू फिल्मी सोंग, 10.30 से 11.00 बजे तक इनसे मिलिये और 11.05 से 12.00 बजे तक हैलो फरमाईश प्रोग्राम, गुरूवार को 9.20 से 10.30 तक संदेशे आते हैं एसएमएस पर आधारित कार्यक्रम, 10.30 से 11.30 बजे तक लेकसिटी के तराने, 11.30 से 12.00 बजे तक दिल से मिले दिल, शुक्रवार को 9.20 से 10.30 तक स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम हैलो डॉक्टर सजीव कार्यक्रम, 10.30 बजे से 11.30 बजे तक सप्ताहभर के फिल्मी गीतों पर आधारित हिट परेड, 11.30 से 12.00 बजे तक लेकसिटी मेल बॉक्स कार्यक्रम होंगे। शनिवार को 9.20 से 10.30 तक लिस्नर्स च्वाईस, 10.30 से 11.30 तक यादें, 11.30 से 12.00 बजे तक मसाला मिक्स कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का सजीव प्रसारण ३ अक्टूबर को – मन की बातें नामक सजीव प्रसारण में देश के प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सजीव संवाद का प्रसारण आकाशवाणी उदयपुर के मीडियम वेव व एफ.एम. चैनल पर शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से किया जाएगा।

Previous articleमहापौर रजनी डांगी पर ब्रामणो के साथ भेदभाव का आरोप !
Next articleमामूली बात को लेकर चित्तौडगढ के दो थाना क्षेत्रों में तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here