सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढकर एक प्रस्तुति

mayuri 1

उदयपुर। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव ’मयूरी-२०१४’ के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। एक से बढकर प्रस्तुतियों से पाण्डाल में मौजूद छात्राओं झूम उठी। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आज फैशन का आयोजन भी हुआ।
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आरंभ में समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का परम्परागत ढंग से संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेणु राठौड ने कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संस्थान की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत करवाया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा। फैशन शो की थीम एंजिल एण्ड डिमंस थी जिसमें छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रस्तुतियॉ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा माईम, मोनो एक्टिंग, ट्रायों डांस, म्यूजिकल ड्रामा, सोलो सोंग गजल, रिजनल प्रोसेशन, ड्यूट डांस वेस्टर्न एण्ड फोक की धुम रही। वहीं इस बार नवीन प्रस्तुति के रूप में शामिल ट्रायो डांस को खूब सराहा गया। रिजनल प्रोसेशन में छात्राओ के क्षेत्रीय तीज त्योहारों की सवारीयों का प्रदर्शन अनुठी प्रस्तुति थी जिसने पांडाल मे उपस्थिति सभी दर्शको एवं अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओ को पुरस्कृत भी किया

mayuri
कार्यक्रम के अंत में प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन सचिव डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अपर्णा शर्मा एवं डॉ. अनिता राठौ$ड के साथ दिक्षा अधिकारी, भार्वी पारिख एवं नवनिधी राणावत ने किया ।
ये रहे अतिथि: मयूरी महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचन्द्र सिंह झाला, जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर थें। विशिष्ट अतिथि ी अनिल मिश्रा, जनरल मैनेजर, जे.के. टायर कांकरोली व सेना मेडल प्राप्त कर्नल मधुर गोयल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ. महेन्द्रसिंह जी आगरिया ने की । इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के संयुक्त मंत्री पद्म सिंह पाखण्ड, वित्तमंत्री कृष्णसिंह कच्छेर,, कार्यकारिणी सदस्यगण, महाविद्यालय चैयरमैन प्रो. जीवन सिंह राणावत एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड आदि उपस्थित थे।

mayuri2

Previous articleसांसद रघुवीर मीणा आज आकाशवाणी पर
Next articleकॉलेज छात्र गुट आपस में भिडे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here