stdunt fightउदयपुर। कालेज छात्रों की समस्या को लेकर एमएलएसयु कार्यालय पहुचे छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान दो छात्र को चोटे आई। पुलिस ने मोके पर पहुच कार जब्त कर मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कामर्स कालेज के छात्र अपनी समस्या को लेकर एमएलएसयु कार्यालय वीसी को ज्ञापन देने पहुचे। जहां दो छात्र गुटों में आपसी मारपीट हो गई। इस दौरान छात्र नेता अविनाश एवं रोनक सहित अन्य छात्रों को चोटे आई । वारदात की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने समझाईश कर दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस ने मोके से कार जब्त की है जिसमें सरिये व हथियार पाए गए। इस मामले में पुलिस ने छात्र नेता अम्बावगढ कच्ची बस्ती निवासी अविनाश पुत्र जगदीश यादव की रिपोर्ट पर जाटवाडी हाथीपोल निवासी हिमांशु पुत्र पुष्करराज चोधरी, देवेन्द्रसिंह चूण्डावत, शक्ति सिंह , हिमांशु बागडी, भूपेन्द्र कोशल सहित अन्य छात्रों के खिलाफ तथा हिमांशु ने अविनाश, मयुरध्वजसिंह, भवानीसिंह, कृष्णपाल सिंह, रोनक गर्ग सहित अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर मारपीट में घायल अविनाश एवं रोनक का मेडिकल करवा जांच शुरू की।

Previous articleमयूरी महोत्सव के दूसरे दिन ’फैशन शो’
Next articleएनआरआई की शादी में सितारों का मेला, प्रियंका-आलिया के साथ पहुंचे ऋतिक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here