IMG_0034

उदयपुर. एमजी कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं के लिए परीक्षा के आवेदन जमा कराना किसी इम्तिहान जैसा ही था। कॉलेज प्रशासन ने यह काम बुधवार से शुरू होना बताया था। फिर भी बड़ी संख्या में छात्राएं एक दिन पहले पहुंच गईं।

कई छात्राओं को दो-ढाई घंटे कतार में लगने के बावजूद अधूरे आवेदन पर मायूसी हाथ लगी। प्रिंसिपल डॉ. सविता जोशी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने आवेदन लेने की तिथि 11 से 14 दिसम्बर तय की है। छात्राओं की सुविधा देखते हुए तीन काउंटर पर आवेदन ले रहे थे, बुधवार से चार और काउंटर शुरू करेंगे।

ये दस्तावेज लाएं
प्रथम वर्ष छात्राओं को प्राइवेट परीक्षा आवेदन के साथ एनरोलमेंट आवेदन भी जमा कराना है। इसके साथ 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण की और चालान की फोटो कॉपी लगेगी। टीसी और माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति लगानी होगी। प्राइवेट और नियमित द्वितीय वर्ष की छात्रा को प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष की छात्रा को द्वितीय वर्ष की फोटो कॉपी लगानी है। प्रथम वर्ष नियमित छात्रा को 12वीं की फोटो कॉपी व चालान की कॉपी जमा करानी है।

Previous articleVedanta “Khushi” Now Has Child Care Centres in Tamil Nadu
Next articleकुमावत का भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here