images (1)उदयपुर,। शहर में विभिन्न व्यापारियों से सामन खरीद कर फर्जी चेक देकर लाखों की धोखाधडी करने एवं बैक गलती से खाते में जमा पैसे निकाल बैक के साथ ठगी करने के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोल थाना ए एस आई अभयनाथ मय टीम ने शहर में व्यापारियों से सामान खरीद कर लाखों की ठगी करने के आरोपी को जयपुर रामपुरा पुलिया से तुलसीनगर टोंक रोड जयपुर थाना सांगानेर निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र मदन गोपाल शमा्र तथा उसका पुत्र महावीर प्रसाद उर्फ़ दिपक को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कार बरामद कर टीम उदयपुर लेकर आई। प्रकरण के अनुसार सितम्बर १३ में शहर में आये आरोपियों ने महावीर दिपक बनकर शहर में तेल कारोबार करने उदयपुर नाको$डा नगर में टेम्पों चालक को सपने दिखा कर उसके मकानमें शिव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कार्यालय खोला तथा सविना क्षेत्र में मकान में रहने के बाद जयपुर स्थित शिव टे्रडिंग आईडी के आधार पर स्थानीय बैंक ऑप* ब$डोदा में कंपनी के नाम का खाता खुलवा कर कारोबार शुरू किया। इस दोरान बापूबाजार में तेल कारोबारी गुजरात हॉल अंतरिक्ष अपार्टमेन्ट निवासी समीर पटेल से ३१ लाख की तेल खरीददारी की, जिसमें से कुछ का भुगतान कर तेल खरीदा, गोवर्धन विलास क्षेत्र से बिस्किट व्यापारी से ३ लाख ५० हजार का माल खरीदा, हिरणमगरी से लेबोट्री तेल व्यापारी ७ लाख का माल खरीदा तथा सभी को चैक देकर माल ट्रक में भर कर प*रार हो गया। कुछ समय बाद समीर को चैक का भुगतान नहीं होने पर उसकी रिपोर्ट पर किये गए अनुसंधान में पता चला चैक बाउन्स होने के अलावा बैंक की गलती से आरोपी के खाते में ४५ हजार रूपये जमा होने के मोबाईल पर संदेश मिलते ही आरोपी ने नकदी बैक से निकाल धोखाध$डी की।आरोपियों के खिलाप* जयपुर एवं कोटा में लाखों रूपये की ठगी के मामले दर्ज है तथा पुलिस गिरप*त से भाग रहे है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Previous articleउदयपुर में “आप” का सदस्यता अभियान शुरू
Next articleगुरू गोविंद सिंह जयंती पर नगर कीर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here