rally13
उदयपुर। सिख धर्म के १०वें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में २४ दिसम्बर से ७ जनवरी तक आयोजित कार्यक्रम की शृंखला में शनिवार को नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया।
नगर कीर्तन (शोभायात्रा) दोपहर १ बजे गुरूद्वारा सिंध सभा शास्त्री सर्कल् से आरंभ होकर कोर्ट चौराहा, चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट, बापूबाजार, सूरजपोल चौराहे से होता हुआ शाम को कुम्हारों का भट्टा स्थित गुरूद्वारा सचखण्ड दरबार पहुंची। नगर कीर्तन के दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए एवं जगह-जगह स्टॉल भी समाज द्वारा लगाई गई।
नगर कीर्तन में गुरू ग्रंथ साहिब की सवारी के लिए पू*लों से सजी हुई पालक साहिब के आगे पांच प्यारे, चार सेवादार, छोटे पांच प्यारे, पांच सिंघाणिया (बच्चियां) अगुवाई करते हुए चल रहे थे। वहीं पालकी साहिब के आगे सेवादार सेवा करते हुए तथा पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे। नगर कीर्तन में सिख समाज अखा$डा प्रदर्शन एवं करतब व अमृतसर से आए खालसा गु्रप मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन के दौरान चार से पांच हजार संगत के अलावा गुरू नानक गल्र्स कॉलेज, कॉलोनी की बच्चियां, स्कूली बच्चे एवं खालसा पब्लिक सकूल के बच्चे तथा अन्य समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। शाम करीब ६.३० बजे नगर कीर्तन गुरूद्वारा सचखण्ड दरबार पहुंचा जहां अटूट लंगर का आयोजन किया गया।

Previous articleलाखों की ठगी के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
Next articleझीलों में डीजल-पेट्रोल चालित मोटरबोट का संचालन बेधडक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here