परीक्षा में फैल होने की गलत सूचना देकर किया गुमराह

1149005_10200405891450463_877790666_nउदयपुर। आगामी 24 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनावों से पूर्व एक चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले एक प्रत्याशी ने हार के डर और धन बल के नहीं होने की वजह से अपना नाम वापस लेने के लिए एक कहानी रच डाली।

जी हां आपको भी सुनकर आश्‍चर्य होगा पिछले वर्ष खुद की अलग ही पार्टी डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स सोसायटी खोलकर दूसरे छात्रसंगठनों का मुकाबला करने वाले दिनेश भोई ने हाल ही में अपने साथियों के साथ एनएसयूआई ज्वाईन की थी। पता चला है कि एनएसयूआई के एक बडे़ पदाधिकारी ने दिनेश भोई और उनके समर्थकों को कहा था कि तुम चुनाव की तैयारी करों पैसा हम भिजवा देंगे। लेकिन चुनाव की तारीख आने के बाद भी जब पैसा इन लोगों के पास नहीं पंहुचा तो अचानक दिनेश भोई के फैल होने की सूचना मीडिया में आ गई और इसे ही चुनाव नहीं लड़ने का मुख्य कारण बताया गया।

अब यहां यह सवाल खडा हो जाता है कि परिणाम आने से पूर्व कैसे फेल होने की पुष्‍टि हो सकती है। इन सब सवालों पर जब दिनेश भोई से जानकारी ली गई तो वह सभी को टालते हुए अपनी सफाई देते नजर आए।

Previous articleलेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण सिटी पैलेस देख हुए अभिभूत
Next articleछात्र संघ चुनाव में छात्रों की हो रही है मोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here