2उदयपुर। पार्टियाँ, फिल्म , पिकनिक, और लातें घूसों के बिच सुखाडिया विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव धीरे धीरे अपने जोशो – जूनून पर आरहे है। हर संगठन अपने अपने वोटों की गणित के समीकरण बैठाने पर लगा हुआ है। और न्यू फ्रेशर छात्रों को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है । और उनके व् अपने समर्थकों के लिए रोज़ कही न कही पार्टियों और फिल्म शो का आयोजन करवाए जारहे है। एनएसयुआई अपने नए प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव के साथ एक बार फिर दम ख़म के साथ मैदान में है। तो एबीवीपी और छात्र संघर्ष समिति अपने आप को झीता हुआ मान कर एक दुसरे पर आस्तीने चढ़ा रहे है । कल ही दिन में तीन बार दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भीड़ गए और लातों घूसों का दौर चलता रहा।

 

मल्टीप्लेक्स के शो फुल गार्डन में पार्टियाँ और केम्पस में राखी:

तीनो संगठन अपने अपने समर्थकों के लिए मल्टीप्लेक्क्स में सारे शो बुक करवा रखे है, तो यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित वाटिकाओं में पार्टियों का दौर चल रहा है। नए फ्रेशर छात्रों का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। क्यों कि ये ही वोटर सबसे अधिक वोट करते है, और इन्ही से झीत के समीकरण बनते बिगड़ते है। इस बार वोटरों में लड़कियों की संख्या भी लगभग ४० प्रतिशत है। तीनों संगठनों ने लड़कियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए केम्पस में रक्षा बंधन तक मना रहे है, और अपने अपने प्रत्याशियों से को राखियाँ बंधवा रहे है।

 

रोज बदलते समीकरण में सीएसएसआगे :

छात्र संघ चुनाव के समीकरण रोज बदल रहे है । पहले एबीवीपी के अध्यक्ष पद के लिए हिमांशु चौधरी था तो एबीवीपी की स्थिति मजबूत थी बाद में हिमांशु के अनुत्तीर्ण हो जाने पर टक्कर सीएसएस और एनएसयुआई के बिच हो गयी लेकिन एनएसयुआई का प्रत्याशी दिनेश भोई भी अनुत्तीर्ण हो जाने से अब झीत सीएसएस के पाले में दिख रही है, हालाकिं इस बिच एबीवीपी को जितेन्द्र सिंह शक्तावत के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी मिल गया है, लेकिन एनएसयुआई के नए प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव और जितेन्द्र सिंह शक्तावत एक ही कोलेज के होने से सीएसएस की स्थिति मजबूत है ।

 

1एबीवीपी ने घोषणा पत्र जारी किया :

शनिवार को इ बी वि पि ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपने प्रत्याशियों से रूबरू करवाया और २५ सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज बोराणा ने कहा की विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्र हितों का काम करती आई है और इसलिए इस बार भी विद्यार्थी परिषद् का प्रत्याशी ही वजयी होगा |

Previous articleहार के डर और धनबल के अभाव में चुनाव नहीं लड़ा दिनेश भोई
Next articleक्योंकि रक्षा बंधन है ख़ास तो क्यों न दमके बहनों का रूप – NICC BEAUTY TIPS
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here