condolence3
उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय विवि प्रशासन, विवि शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ एवं विवि केंद्रीय छात्र संघ की ओर से बुधवार को कला महाविद्यालय के छात्र जग्गाराम को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी, विभिन्न कॉलेज के अधिष्ठाता, विवि छात्रसंघ के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से जग्गाराम को श्रद्धांजलि दी।

21 हजार की घोषणा :

छात्र संघर्ष समिति (सीएसएस) की ओर से जग्गाराम के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका ने मौके पर ही सी एसएस की ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विवि परिसर में तेज गति से संचालित बाइक के अचानक ब्रेक लगाने से उछल कर ऑटो पर रखी प्लाइवुड से जा टकराने से गंभीर चोट लगने से मौत हो गई थी।

हेलमेट स्वप्रेरणा बने :

सुरक्षित जीवन के लिए वाहन संचालन के दौरान छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे हेलमेट का उपयोग करें। यह स्वप्रेरणा से ही संभव है न कि अनिवार्य रूप से लागू करवाकर। वाहन की स्पीड नियंत्रित हो ताकि स्वयं ही नहीं अन्य की जान भी जोखिम में डालने से बच सकते है।

Previous articleभारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ नई दिल्ली का 60वां राष्ट्रीय अधिवेषन
Next articleएम.पी.एस.ई.टी. में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here