इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने पर हो सकती है परेशानी
उदयपुर। मतदान के दौरान मोबाइल लेकर बूथ पर पहुंचना भारी पड़ सकता है। इलेक्शन में बूथ पर मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सौ मीटर के दायरे में मोबाइल की घंटी बजी, तो खैर नहीं। यह निर्देश इलेक्शन कमीशन ने जारी किया है। इलेक्शन कमीशन से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे बूथ की गोपनीयता बनी रहेगी।
election_2014
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बढ़ा सकते हैं प्रॉब्लम
वोटिंग के दौरान किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लैपटॉप, टैबलेट और कैमरा लेकर बूथ पर जाने पर भी दिक्कत हो सकती है।
नहीं खा पाएंगे गुटखा, घर रखकर आए थैला
वोट डालने के लिए लाइन में लगकर गुटखा खाने, तंबाकु का सेवन करने, पान खाने पर भी आफत आ सकती है। इस बार पोलिंग बूथ पर पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, माचिस लेकर जाने पर रोक रहेगी। गर्मी होने के बावजूद कोई भी वोटर पानी लेकर बूथ के भीतर नहीं जा सकेगा। बोतल बंद पानी साथ होने पर उसे बाहर रखना होगा। किसी तरह का थैला लेकर भी बूथ के भीतर नहीं जा सकेंगे।

Previous articleप्रचार में टॉकटाइम का ऑफर!
Next articleट्टा-कट्टा बकरा देता है रोजाना 1 किलो दूध,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here