IMG-20140412-WA0004
व्हाट्सअप पर दोनों ही पार्टियों के नाम से मिथ्या मैसेज
उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर देश की दोनों ही बड़ी पार्टियां इन दिनों जहां प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं इन के प्रचार अभियान के तहत इस बार लोकसभा चुनाव में नये-नये तरीके भी अपनाए गए हैं। आजकल व्हॉटसअप पर एक मिथ्या मैसेज, जो कि दोनों ही पार्टियों के नाम से भेजा जा रहा है, जिसमें इस मैसेज को 10 लोगों को भेजने पर 551 रुपए टॉकटाइम की बात की जा रही है।
क्रमददगारञ्ज रिपोर्टर के मोबाइल पर आज एक ऐसा ही मैसेज आया, जिसमें लिखा हुआ है- क्रवोट फॉर कांग्रेस-सेंड दिस टू 15 फैंड्स एण्ड गेट 551.49 बेलेंस फ्रीÓ। निर्वाचन आयोग की सख्ती के चलते, जहां इन दिनों शहर में होर्डिंग्स, बैनरों एवं अखबारों में छपने वाले विज्ञापनों पर तो काफी हद तक रोक लगी है क्योंंकि इस समस्त खर्चों को प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जाता है। ऐसे में प्रत्याशी Óयादा प्रचार प्रसार के व्यय से बच रहे हैं। परन्तु सोश्यल साइट्स पर विज्ञापन बनाकर डालना एवं पार्टी का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। ऐसे प्रचार पर हो रहे खर्चें पर भी चुनाव आयोग को ध्यान देने की जरूरत है।

Previous articleशादी को उजागर करके संकट में फंसे मोदी
Next articleबूथ पर मोबाइल ले जाने पर होगी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here