4185_36उदयपुर. दशहरा-दीपावली मेले के तीसरे दिन रविवार रात को कवि सम्मेलन में नरेंद्र मोदी पर कविता पढऩे पर हंगामा हो गया। भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस और वरिष्ठ कवियों ने दोनों पक्षों को समझाइश कर मामले को शांत करवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बात उस समय बिगड़ी जब कवि अब्दुल गफ्फार ने मोदी के नाम वाली कविता ‘एक दिन ऐसा आएगा जब ओबामा वीजा देने आएगा, जब दिल्ली के सिंहासन पर नरेंद्र मोदी आएगा…’ पढऩी शुरू की। इस पर निगम में नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली भड़क गए और आयुक्त के पास जाकर आपत्ति जताई। आयुक्त कवि को रोकने के लिए उठे ही थे कि सामने से भाजपा पार्षद पारस सिंघवी आए और कहा सम्मेलन क्यों बिगाड़ रहे हो।

दिनेश श्रीमाली और भड़क गए। इसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षद और पदाधिकारियों में टकराव हो गया। पुलिस ने आकर इन्हें अलग किया। 20 मिनट बाद वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार ने मंच संभालते हुए कवि सम्मेलन को आगे बढ़ाया। कांग्रेस के पार्षद दिनेश श्रीमाली ने बताया कि सरकारी मेले के मंच से नरेंद्र मोदी का गुणगान करना आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए आपत्ति जताई।

 

Previous articleनगर निगम मेले में कवी सम्मलेन
Next articleकलाओं के जरिये महिलाओं को स्वस्थ व सशक्त बनाने की पहल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here