Workshop_ke_Vaktaउदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा ग्लोबल हैल्थ एडवोकेट सोसायटी नई दिल्ली की ओर से शिल्पग्राम में सोमवार को ‘‘वूमन हैल्थ डेवलपमेन्ट’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलाकारों व महिला कलाकर्मियों के लिये आयोजित इस कार्यशाला में कलाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने के प्रयासों पर बल दिया गया।

दर्पण सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिनेश अग्रवाल ने गर्भावस्था तथा शिशु जन्म, कुपोषण से जुड़ी समस्याओं पर उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त अनेक मान्यताओं के चलते महिलाओं के स्वास्थ्य को अनदेखा कर दिया जाता है। जबकि इस दौरान समय पर डाक्टरी जाँच, नियमितद वा सेवन आवश्यक होता है। कन्या भ्रूण हत्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि यह समाज के लिये अभिशाप है इसे महिलाओं के स्तर पर रोकने की आवश्यकता है। डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर कलाकारों से अपनी कलाओं, गीतों, कठपुतलियों के माध्यम से महिलाओं में जागृति पैदा करने की आवश्यकता जतलाई।

Pratibhagi_lok_mahila_kalakar Karyashalaकेन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं विशेषकर महिला लोक कलाकारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिये इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में लोक कलाकारों के अलावा मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्राएँ एवं डॉ. श्रीमती ऋतु मथारू, जप दक्षा ट्रस्ट की श्रीमती अलका व्यास ने प्रतिभागियों साथ इन्टरैक्शन किया व विभिन्न जानकारियाँ दी। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने तेराताली नृत्य, कठपुतली कला, तथा चित्रकार छात्राओं ने चित्रकृतियों से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्लोबल हैल्थ एडवोकेट सोसायटी की डॉ. सपना नवीन ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व विभिन्न जानकारियाँ दी। अतिरिक्त निदेशक श्री फुरकान खान ने आभार प्रदर्शन किया।

Previous articleमोदी पर कविता पढ़ी तो मेले में जमकर हुआ हंगामा
Next articleजयसमंद झील -नेवल एन.सी.सी. कैडेटों ने किया चावंड गांव का भ्रमण।
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here