MOU_aउदयपुर, । मोहनलाल सुखाडिया विश्‍वविद्यालय तथा प्रबन्‍ध संस्‍थान जयपुरिया इंस्‍टीट्यूट के बीच पीएचडी काय्रक्रम चलाने के लिए पांच साल का अनुबन्‍ध किया गया है।

बुधवार को कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी तथा जयपुरिया के महानिदेशक प्रो पंकज गुप्‍ता ने इस एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत जयपुरिया को सुविवि की ओर से पीएचडी करवाने के लिए मान्‍यता दी जाएगी। यह सम्‍बद्धता एकेडमिक बोर्ड के तहत रहेगी जिसमे एफएमएस के निदेशक प्रो पीके जैन तथा डीन पीजी स्‍टडीज प्रो संजय लोढा सदस्‍य होंगे। इस एमओयू के तहत दोनों संस्‍थानों छात्र आपस में फेकल्‍टीके अधीन शोध कर सकेंगे।

Previous articleउदयपुर की मेरिट सूची में नमन मेहता पहले, लेखिका, विशाल दूसरे स्थान पर
Next articleमुन्ने मियां साहिब का उर्स 11से
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here