delhi_worker_main-420x0उदयपुर। शहर में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नौ अक्टूबर से नौ नवम्बर तक सभी वार्डों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महापौर रजनी डांगी ने बताया कि नगर निगम व सीएमएचओ के संयुक्त तत्वावधान में सभी वार्डों में शाम छह बजे फोगिंग की जाएगी। स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पायरेथ्रिम व डीजल मिश्रित फोगिंग के दौरान व्यापारी खाद्य पदार्थाे को ढंककर रखे। नौ अक्टूबर को वार्ड एक व 55 के देवाली, नीमचमाता, खारोल कालोनी, आदिनाथ कालोनी, मनोहरपुरा, 10 अक्टूबर को वार्ड 3 व 4 के पोलोग्राउंड, सहेलीनगर, न्यू फतहपुरा, लोहा बाजार, पंचवटी, मोतीमगरी स्कीम, 11 को वार्ड 53 व 54 के अहिंसापुरी, पुलां, आलु फेक्ट्री, कृष्णपुरा, सरदारपुरा, भीखारीनाथ का मठ, 14 को वार्ड 51 व 52 के अशोकनगर, जोधपुर डेयरी के पास, शक्तिनगर हरिजन बस्ती व संपूर्ण भूपालपुरा, 15 को वार्ड 49 व 50 के धानमंडी, ठक्कर बापा कॉलोनी, शक्तिनगर, धोलीबावड़ी, रामद्वारा चौक व देहलीगेट, 17 को वार्ड दो व पांच के अम्बामाता स्कीम, अल्कापुरी, चरक हास्टल के आस-आस, अम्बावगढ़ बस्ती व चांदपोल क्षेत्र, 18 को वार्ड छह व सात के मल्लातलाई, मंसूरी कॉलोनी, एकलव्य कालोनी, 80 फीट रोड व गमेतियों का मोहल्ला, 19 को वार्ड आठ व नौ के हरिदास जी की मगरी, नागानगरी व सिरोही वाडा, 21 को वार्ड 10 ,11 व 13 के भट्टियानी चौहटटा, लालघाट, कंसारों की आेल, जडिय़ों की आेल, दांता भैरू, कुम्हारवाड़ा व कानोड़ की हवेली, 22 को वार्ड 12, 45 व 46 के रावजी का हाटा, कालाजी गोराजी, मालदास स्ट्रीट, सुराणों की सेहरी, महावतवाडी व जाटवाड़ी, 23 को वार्ड 47 व 48 के हाथीपोल, खटीकवाड़ा, लुकमान मार्ग व बोहरवाड़ी, 24 को वार्ड 14,15 व 16 के खांजीपीर, किशनपोल हरिजन बस्ती, गोसिया कॉलोनी, माछला मगरा, स्वराज नगर, कैलाश कालोनी, न्यू कालोनी व गोवर्धन विलास, 25 को वार्ड 17 व 19 के रूपाजी की बाड़ी से$ 13, गोविन्द नगर, गोवर्धन विलास हाउसिंग बोर्ड, एक बटा, दो बटा, हवामगरी स्कीम, से$ 14 3 बटा, 4 बटा, 5 बटा, एस 2 ब्लॉक, एस 1 ब्लाक, जे व के ब्लाक, जी, एच, आई ब्लाक सहित शहर के सभी ५५ वार्डों में नौ नवंबर तक फोगिंग की जाएगी।

 

Previous articleशहर खोफज़दा है इन 36 भूमाफियाओं से
Next articleअरावली में ‘‘लिविंग परपसफुली’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here