IMG_0880अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा में दिनांक 08/10/2013 ‘‘लिविंग परपसफुली’’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. कौशल कुमार सक्सेना, प्रोफेसर, इकॉनॉमिक्स, आई.आई.टी. कानपुर थे। डॉ. कौशल इकॉनॉमिक्स डवलपमेन्ट एण्ड प्लानिंग डिपार्टमेन्ट नेपल, इटली से एडवांस डिप्लोमा कोर्स कर चुके हैं व न्ै। सरकार द्वारा सम्मानित हो चुके है। डॉ. कोशल ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के लिए उपयोगी सभी मूल्यों को विस्तार से समझाया व बताया कि आज का इन्सान सफलता को प्राप्त कर चुका है किन्तु उसमें आन्तरिक सन्तुष्टि का आभाव हैंे। इस सफलता व सन्तुष्टि में विरोधाभास होने की वजह से वह हर समय परेशान रहता है। डॉ. कोशल के अनुसार इन्सान जीवन यापन तो कर रहा हैं लेकिन जीना अब तक नहीं सीखा है, आज इन्सान का जुनून तो बढ़ता जा रहा हैं लेकिन मूल्य गिरता जा रहा है। डॉ. कोशल ने बताया कि उद्धेश्यवान जीवन वही हैं जिसमें हम अपनी अन्दर व बाहरी कार्यक्षमता, जरूरत व व्यक्तित्व को बैलेंस कर सके। अन्त में प्राचार्य

श्री अशोक जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Previous articleआज से मच्छर मारेगी नगर निगम
Next articleकुलपति अचानक पहुंचे आर्ट्स कालेज, कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को मिलेगा नोटिस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here