12834453818841उदयपुर। धर्मोत्सव समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जगदीश चौक पर समिति के संरक्षक रमेश लालवानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य दधिका मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जगदीश चौक में २७ अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार मटकी २५ फीट की ऊंचाई पर बांधी जाएगी। इस दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दस टीमों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मौका दिया जाएगा। प्रतियोगिता में एंट्री फीस १०१ रुपए रखी गई है। प्रत्येक टीम को पहचान के लिए अलग-अलग बनियान दिए जाएंगे। प्रत्येक दल में २५ सदस्य होंगे, जो पिरामिड बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता टीम को नकद राशि के साथ ही शील्ड भी प्रदान की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के कैलाश जीनगर, कैलाश सोनी, इकबाल अली, लाला वैष्णव, मुरली कसारा, दिलीप तंबोली, मनीष भट्ट, विजय दशोरा, उमाशंकर सुखवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं।

Previous articleरक्षाबंधन कल
Next articleयूआईटी बना भू माफियाओं का स्वर्ग : कटारिया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here