नौ छात्राएं अस्पताल में भर्ती

विद्यालय बंद

उदयपुर, अचानक आई मानसिक क्षिणता के चलते सराडा कस्बे के माध्यमिक विद्यालय की नौ छात्राओं को उपचार के लिए राजकीय एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद जिला कलक्टर ने विद्यालय में छुट्टी करने के आदेश दिये।

सूत्रों के अनुसार शनिवार को अचानक आई मानसिक क्षिणता के चलते सराडा माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहकी-बहकी बाते करने पर विद्यालय में चर्चा का विषय बन गया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सराडा धीरेन्द्र व्यास, सराडा थानाधिकारी शिव प्रकाश मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां 10वीं की छात्रा मीरा , रेखा , संगीता , प्रियंका, लक्ष्मी, सुगना , मीरा . शांता चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां से सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इसी तरह की मानसिक क्षिणता के चलते ५ छात्राओं को उदयपुर भर्ती कराया था। घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कलक्टर विकास भाले को घटना की जानकारी दी। इस पर कलक्टर ने शनिवार को विद्यालय में छुट्टी करने के आदेश दिए। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पडता शुरू की। घटना की सूचना मिलने पर कस्बे के लोगों की भीड विद्यालय एवं चिकित्सालय में जमा होने लगी। घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त है।

Previous articleVedanta Hindustan Zinc National Football Tournament Begins at Zawar
Next articleगंदगी डालकर नाबालिग लड़कों ने लूटे ढाई लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here