उदयपुर. सूरजपोल चौराहे के पास पेट्रोल पम्प के सामने शनिवार सुबह चार नाबालिग लड़कों ने ढाई लाख रुपए का पेमेंट लेकर जा रहे किसान से लूट की वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी। गिरफ्तार हुए एक आरोपी लड़के के जरिए पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर दबिश दी। बैग सहित ढाई लाख रुपए नगद, खाली हस्ताक्षरशुदा दो चैक, सहित दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि छोटी सादड़ी निवासी गिरधारी लाल जणवा खेती का काम करते हैं। दिए गए बीजों का रुपए लेने वे उदयपुर कृषि मंडी आए थे।

यहां से दो लाख रुपए के चैक लेकर गिरधारीलाल टाउन हॉल स्थित एसबीबीजे बैंक गए। यहां से दो लाख रुपए नगद लिए, पचास हजार रुपए उनके बैग में पहले से ही रखे हुए थे। इस पर बैग में उनके ढाई लाख रुपए थे।

टाउन हॉल से वापस कृषि मंडी जाने के लिए वे टैम्पो में बैठे। उनके साथ में चार लड़के भी टेम्पो में बैठ गए। एक लड़के ने थूकते हुए गिरधारी लाल के शर्ट पर गंदगी कर दी, फिर कहा अरे आपकी शर्ट खराब हो गई। शर्ट देखने की ओर जैसे ही गिरधारीलाल का ध्यान बंटा, चारों लड़के बैग उठाकर टेम्पो से उतरकर भाग छूटे।

गिरधारीलाल चिल्लाते हुए आरोपियों के पीछे भागे। इस पर कुछ राहगीर भी आरोपियों को पकडऩे के लिए भागने लगे। करीब एक किलोमीटर दौडऩे के बाद तीन लड़के फरार हो गए, वहीं एक लड़का रोडवेज बस के सीट के नीचे छुप गया।

इस पर सत्यनारायण गंधर्व ने आरोपी को छुपते हुए देख लिया। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए आरोपी को थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

Previous articleजब एक ही स्कुल की 9 छात्राए एक साथ पागलों सी हरकते करने लगी
Next articleफिर ममता को शर्मशार कर नवजात को मार दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here