DSC00600

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मटून माईन्स के सी.एस.आर कार्यक्रम के अर्न्तगत एवं पेसीफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वावद्यान में एक दिवसीय निःषुल्क दन्त चिकित्सा षिविर का आयोजन मटून ग्राम पंचायत के ग्राम टिला खेडा में किया गया।
षिविर के दोरान डॉ. सुरेष दषोरा के नेतृत्व में उनके 10 सदस्यों की टिम ने 105 रोगीयों की जांच कि एवं आवष्यकतानुसार दांतों की सफाई और फिलिंग की, तथा गंभीर दन्त रोगियों को पेसिफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर रेफर किया गया जहां उनका निःषुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही सभी रोगीयों को दांतों का सही तरीके से रखरखाव की जानकारी दि।
षिविर का संयोजन हिन्दुस्तान जिंक मटून माईन्स के सी.एस.आर. अधिकारी डी.एस.चौहान व समन्वयक राकेश कुमार ने किया व मटून पंचायत के सरपंच श्री औनार सिह देवडा व ग्रामवासीयों ने शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया।

Previous articleजयपुर या अजमेर से चुनाव लड़ सकते हैं अजहर
Next articleचुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here