उदयपुर, उड़ीसा स्टेट कॉपरेटिव हेण्डीक्राफ्ट लि. की नई दिल्ली शाखा द्वारा डवलपमेन्ट कमिश्नर हेण्डीक्राफ्ट, भारत सरकार के सहयोग से ०७ दिसम्बर से उदयपुर में यु.आई.टी पुलिया के पास लेक-वे स्टेट में ११ दिवसीय उड़ीसा हेण्डीक्राफ्ट एण्ड हेण्डलुम फेयर उत्कलिका-२०१२ शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन पश्चिम क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र दशोरा ने किया। इस अवसर पर डवलपमेन्ट कमिश्नर हेण्डीक्राफ्ट, भारत सरकार श्री पी.एल. मीणा भी उपस्थित थे। हेण्डलूम उत्पाद में सिल्क, कॉटन, टेजर साड़ियां, दुपट्टे व ड्रेस मटेरियल विभिन्न आकर्षक रंगों में बिक्री हेतु उपलब्ध है, जिस पर २० प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। जबकि हेण्डीक्राफ्ट उत्पादों में पत्थर खुदाई आर्टिकल, सिल्वर फिलिग्री, धोकरा, पेचवर्क, गोल्डन ग्रास, पीतल, इत्यादि के बने कई आकर्षक आईटम भी लेकसिटी के निवासियों द्वारा पसंद किये जा रहे है। जिस पर १० प्रतिशत की छूट है। प्रदर्शनी के पहले दिन लेकसिटी के वासियों ने अपार उत्साह दिखाते हुए प्रदर्शनी में प्रदर्शित उड़ीसा के कारीगरों व कलाकारों द्वारा निर्मित हेण्डलूम व हेण्डीक्राफ्ट के विविध आईटम की बिक्री की है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित हस्तनिर्मित वस्तुओं की सराहना करते हुए डॉ शैलेन्द ने कहा कि उदयपुर की हस्तशिल्प कला प्रेमी जनता बिक्री में जरूर अपना सहयोग प्रदान करेगी।

मैनेजर बी.के. साहू ने बताया कि प्रदर्शनी में पत्थर से निर्मित भगवान बुद्ध, गणेश, सरस्वती, कृष्ण, शिव-पार्वती, नटराज आदि की मुर्तियां बिक्री हेतु उपलब्ध है। साथ ही चांदी के आर्कषक डिजाईनों में नेकलेस, बैंगल, कान के टॉप्स, मोतियों की माला, पेच वर्क, ट्राईबल ज्वैलरी, ग्रास मटेरीयल भी प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को लुभा रहे हैं। प्रदर्शनी बुधवार १७ दिसम्बर तक चलेगी।

 

Previous articleशिल्पग्राम उत्सव 21 दिसम्बर से
Next articleदुनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में,7-12-2012
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here