यपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर ने मंगलवार को नगर परिषद् परिसर में आयोजित किये जो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया एवं कार्यरत अधिकारियों से कहा कि वे इस शिविर में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें।

संभागीय आयुक्त ने परिषद् आयुक्त से कहा कि उन्हें नगर विकास प्रन्यास द्वारा हस्तान्तरित कॉलोनियों की पत्रावलियां यहां मंगाए और जो कार्य नगर विकास प्रन्यास द्वारा किया जाना संभव नहीं है वे कार्य वे स्वयं शिविर अवधि में निराकरण करें।

अब तक ४८ पट्टे वितरित : नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने इस अवसर पर बताया कि अभियान के तहत मुख्य चरण के शिविरों के दौरान २६४ आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से सोमवार तक अभियान में ४२ स्टेट ग्रांट एक्ट तथा ४ कच्ची बस्ती नियमन के पट्टे जारी किये। इसी तरह से खांचा भूमि के दो पट्टे भी दिये गये। इस अवधि में ४ लाख ५२ हजार लीज राशि, ९ लाख ३८ हजार ५९४ रुपये नगरीय विकास राशि का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान ३३ लीज प्रमाण पत्र एवं २१ भवन मानचित्रों का अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय निकाय के उपनिदेशक दिनेश कोठारी ने शिविर में हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। नगर परिषद् सभापति श्रीमती रजनी डांगी, पार्षद खलील मोहम्मद, राज कुमारी मेनारिया, प्रेम सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।

Previous article’’यो यो हनीसिंह नाइट’’
Next articleराज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर होंगे विविध कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here