वकील ने कोर्ट में झूठ बोला कि प्रीति विदेश में हैं, जबकि प्रीति जिंटा उदयपुर में कर रही है शूटिंग

priti jintaउदयपुर। मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा को मुम्बई कोर्ट ने पकड़ कर लाने के आदेश निकाल रखे है और प्रीटी जिंटा चाक चोबंद सुरक्षा में यहाँ झीलों की नगरी में फिल्म अभिनेता सन्नी देओल के साथ रूमानी अंदाज़ में रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रही है। चेक बोउन्स के एक मामले में अंधे री के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने गुरुवार को गिरफ्तारी के आदेश निकाले प्रीति के वकील रत्नेश्वर झा ने कोर्ट को गुमराह करते हुए कहा की प्रीटी जिंटा विदेश में फिल्म शूटिंग के लिए गयी हुई है जब कि प्रीति पिछले ५ दिनों से उदयपुर में फिल्म भैया जी सुपरहिट की शूटिंग में हिस्सा ले रही है।

क्यों निकले है, गिरफ्तारी के आदेश :
फिल्म के डाईलोग लिखने वाले अब्बास टायर वाला को प्रीति ने १८.९ लाख के चेक दिए थे चेक बोउन्स होने पर टायर वाला ने प्रीटी के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर कर दिया इस मामले की सुनवाई के चलते प्रीति लगातार अदालत के आदेशों की अवहेलना करते हुए चार बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई और अदालत ने इस बात के लिए पिछले बुधवार को प्रीटी पर ५००० रूपये का जुर्माना भी लगाया था लेकिन प्रीति कल गुरूवार को भी अदालत में हाजिर नहीं हुई जिससे अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए आदेश दिए की प्रीति को पकड़ कर ले कर आओ ।

उदयपुर में प्रीति :
प्रीटी जिंटा फिल्म भैया जी सुपरहिट की शूटिंग के लिए को उदयपुर पहुचे और उसके बाद लगातार वे उदयपुर के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग में व्यस्त है । आज भी प्रीटी होटल ट्राईडेंट में ठहरी हुई है और पिछोला किनारे आमेट हाउस में सन्नी देओल के साथ रोमांटिक सीन फिल्माए जारहे है ।

गिरफ्तारी के आदेश निकलते ही प्रीति ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया :
गिरफ्तारी के आदेश की सुचना पर प्रीति ने आने चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का पहरा लगा दिया है जिससे की वे कहाँ इस बारे में किसी को पता नहीं चल; सके यही नहीं आमेट हाउस में शूटिंग हो रही है वहां यूनिट के सदस्यों के आलावा किसी और का प्रवेश भी निषेध है। और किसी अनजान या यूनिट के अलावा कोई सदस्य वहां जा रहा है तो निजी गार्ड पूरी तलाशी लेने के बाद की कही उसके पास मोबाइल या केमरा तो नहीं है यह तलाशी ले कर जाने दे रहे है । सूत्रों ने बताया की आमेट होउस के कर्म चारियों को भी शूटिंग एरिया में जाने की इजाज़त नहीं है ।

Previous articleदिल्ली गैंगरेप: सभी दोषियों को मौत की सज़ा
Next articleफलासिया में 35 लाख की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here