mewar1
उदयपुर। राजस्थान के स्थापना दिवस 30 मार्च तथा मेवाड़ समारोह के तहत दो से चार अप्रैल तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साथ गणगौर सवारी प्रतियोगिता, हॉर्स शो, नाव प्रतियोगिता एवं काइट शो इस बार पर्यटकों एवं शहरवासियों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना केेंद्र में राजस्थान के विकास को दिग्दर्शित करती हुई प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फतहसागर की पाल पर शाम सात बजे से पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा घूमर, चरी नृत्य, तेरहताल, लंगा इत्यादि प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेवाड़ समारोह के तहत दो अप्रैल को शाम चार बजे से घंटाघर से गणगौर घाट तक विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी, शोभायात्रा निकाली जाएगी और सर्वश्रेष्ठ गणगौर सवारी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसी दिन शाम छह से सात बजे तक बंशीघाट से गणगौर घाट तक शाही गणगौर नाव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गणगौर घाट पर शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के कार्यक्रम होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रैल को सुबह 10 से फतहसागर में नाव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम सात बजे से गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ विदेशी युगल का चयन किया जाएगा। चार अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक फतहसागर की पाल पर ‘काइट शोञ्ज, गांधी ग्राउंड पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक ‘हॉर्स शोञ्ज एवं शाम चार से छह बजे तक नेहरू गार्डन एवं फतहसागर पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को ही फतहसागर की पाल पर शाम सात बजे से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, यूआईटी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिस्टर एवं मिस मेवाड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गोगुंदा में शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Previous articleपत्रकारिता सम्मान में 17 मीडियाकमीज़् सम्मानित
Next articleतीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव का आगाज आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here