Renault-small-car-636102-05-2014-05-36-99Nदेश की सबसे पॉपुलर छोटी कारों मारूति ऑल्टो और हुंडई ईयोन को टक्कर देने के लिए रिनो अपनी छोटी कार लाने की तैयारी कर रहा है। 800सीसी इंजन वाली इस रिनो कार पर रिनो और निसान साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है रिनो और निसान इस छोटी कार के लिए 800 सीसी वाले 3 सिलेंडर इंजन को विकसित कर रहे हैं। इस इंजन को रिनो-निसान के चेन्नई स्थित टेक्निकल सेंटर पर तैयार किया जा रहा है।

रिनो-निसान ने संयुक्त रूप से ही इस आगामी छोटी कार का प्लेटफार्म तैयार किया है जो “सीएमएफ-ए” ही है। हालांकि इस हैचबैक कार का डिजाइन ऑटो एक्सपो 2014 में प्रदर्शित कार डैटसन रेडी-गो से ही प्रेरित होगा। रिनो की इस कार के 2015 तक बाजार में लांच होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि रिनो के सहयोगी निसान ने पहले ही अपनी छोटी कार देश में लांच कर दी है। डैटसन गो के नाम से लांच इस कार को देश में बेहद अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।

Previous articleसुखाडिय़ा सर्किल पर लगा अवैध केबिन हटाया
Next articleआईपीएल 7- चेन्नई- केकेआर के बीच मैच शुरू होने में बारिश बनी बाधा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here