Round-table-india-300x225उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया की तरफ से रविवार सुबह सात बजे पहली बार एक मिनी मैराथन प्रतियोगिता ‘रन उदयपुर रन-2013Ó का आयोजन किया जा रहा है। फंड रेजिंग के लिए पंाच वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को करीब डेढ़ लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन से हानेे वाली आय से जरूरतमंदों की सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन दीपक भंसाली ने शुक्रवार केा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि फतहसागर ओवर फ्लो छोर से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी, जो मुंबइयां बाजार, सिंघल चौराहा, महाकालेश्वर चौराहा, रानी रोड होती हुई फिर देवाली छोर पर संपन्न होगी। लगभग साढ़े आठ किलोमीटर की यह मिनी मैराथन प्रतियोगिता 14-18 वर्ष के बालक-बालिकाओं, 19 से 40 वर्ष के युवक-युवतियों तथा 41 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरूषों के लिए आयोजित की जा रही है। सचिव प्रशांत न्याति ने बताया कि प्रतियेागिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को आयोजकों की ओर से टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन गौतम हिंगड़ ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व प्रतिवर्ष टे्रजर हंट कार रैली का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कुछ हटकर नया करने की सोच से इस प्रतियोगिता के आयोजन की सोच पैदा की। इस अवसर पर नितिन गट्टानी, कुशाग्र हिंगड़, पंकज दुग्गड़, उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन सिद्धार्थ सिंघवी, सौरभ गांधी, ऋषभ वर्डिय़ा, सलिल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleसबसे पहले मेवाड़ ने बनाया हिन्दी को राजभाषा
Next articleराष्ट्रीय अस्मिता की प्रतीक हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा आवश्यक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here