युवाओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

उदयपुर, मतदान के प्रति युवाओं में जागरुकता लाने के लिए उदयपुर जिले की सरा$डा पंचायत समिति की चावण्ड माता परिसर में आज नेहरु युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण युवा मतदाता जागरुकता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में सराडा पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के युवाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। युवा सम्मेलन के प्रारम्भ में जिला युवा समन्वयक पवन अमरावत ने युवाओं से कहा कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निष्पक्ष एवं शान्तीपूर्वक मतदान कराने में भी भागीदारी निभाए। उन्होंने युवाओं से नवयुवक मण्डल बनाकर अपने गांव के विकास के लिए आगे आये। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश्वरलाल मीणा ने युवाओं को कम मतदान प्रतिशत वाले गांवों में अधिक भागीदारी निभाकर मतदान के प्रतिशत को ब$ढाने के लिए आगे आए। उन्होंने पेड न्यूज के लिए बनाई गई कमेटी एवं उसके कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पपर युवा मंडल सुरखनखेडा के भगवानलाल पटेल, सकतडा के भंवरलाल सुथार, माडला के प्रकाशचन्द मीणा, केजड के चतरलाल, हरीश पटेल एवं महेन्द्र पटेल सहित अनेक नवयुवक मंडलों के युवाओं ने हिस्सा लिया।

Previous articleकिशोरी बालिका समूह द्वारा शैक्षणिक भ्रमण
Next articleअवैध गतिविधियों पर उडन दस्ते रखेंगे पैनी नजर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here