उदयपुर। समस्त मालवीय लोहार समाज का छठा सामूहिक विवास २९ अप्रेल को संम्पन होने जा रहा है। सामूहिक विवाह में संभाग के पांच जिलों के २२ जोड़े विवाह सूत्र में बधेगे
मुख्य विवाह संयोजक देवीलाल गोराना ने बताया कि लोहार समाज का छठा सामूहिक विवाह में २२ जोड़े और एक जोड़ा भगवान् का होगा। २९ अप्रेल को डबोक स्थित धुनिमाता में सामूहिक विवाह का आयोजन संम्पन होगा। विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह ६.३० बजे बरात का आगमन और स्वागत किया जायेगा , ७.१५ पर शोभायात्रा निकाली जाएगी ९.१५ पर तोरण वंदन होगा ९.३० पर आशीर्वाद समारोह होगा एवं ११ बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा इसके बाद भोज और ३.३० बजे विदाई की रस्म की जाएगी। अध्यक्ष यशवंत कुमार मालवीय ने बताया कि संभाग के डूंगरपुर बांसवाडा , चित्तोडगढ, प्रतापगढ़ राजसमन्द से जोड़े विवाह के लिए आयेगे। विवाह में करीं १५ हज़ार समाज के लोग विवाह समारोह में शिरकत करेगें। मालवीय ने बताया की सामूहिक विवाह से समाज में शादियों के नाम पर व्यर्थ खर्च की परवर्ती समाप्त होगी तथा यही रुपया समाज में शिक्षा के शेत्र में लगाया जाएगा।

Previous articleट्राफिक पुलिस कर्मियों के लिए दीनदयाल वाहिनी की एक अच्छी पहल
Next articleअनुष्का शर्मा बेज़ुबानों को दुलार करने पहुंची झीलों की नगरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here