उदयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने अपने ही समाज के आदिवासी बहुल इलाके की प्रतिभाओं के बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जिसके वायरल होने के बाद बवाल मच गया।

अधिकारी ने समाज की प्रतिभाओं से कहा कि वे इसी तरह खूब बढ़े, आईएएस और आरएएस बनकर नेताओं की वाट लगाएं। यह कमेंट समाज के ग्रुप से वायरल होकर अन्य ग्रुप में जैसे ही पहुंचा तो बवाल मच गया। अन्य कई लोगों ने इसे समाज विरोधी तो कुछ ने जन विरोधी बताया।

समाज के उस ग्रुप में सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि भी शामिल थे जिन्होंने बाद में मीडिया को दिए बयायों में इसे गलत करार दिया और कहा कि अधिकारी को अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए, उसकी सोच बड़ी होनी चाहिए उनके यह कमेंट गलत है। इधर, अधिकारी ने अधिकारिक तौर पर दिए हुए बयानों में बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने का था जिसका गलत मतलब निकाला गया है। सोशल मिडिया पर ही सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लिखा कि जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते इस तरह युवाओं को भ्रमित नहीं करना चाहिए, यह गलत बात है। 

Previous articleकौन बनेगा प्रेजिडेंट? बैलेट बॉक्स में बंद हुई सीपी जोशी-रुचिर मोदी की किस्मत – RCA Election
Next articleफतहसागर झील में नावें भिड़ी, चार साल की मासूम डूबी, अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here