उदयपुर. फतहसागर झील के स्वरूपसागर लिंक नहर वाले छोर से कुछ दूरी पर सोमवार शाम को एक स्पीड बोट अन्य नाव से जा भिड़ी। भिड़न्त इतनी जोरदार थी कि स्पीड बोट में सवार सात जने उछल कर पानी में जा गिरे। लाइफ जैकेट होने से छह जने तो बच गए लेकिन चार साल की मासूम चहक छोटी होने से लाइफ जेकेट से निकल गयी और डूब गई। मंगलवार दिन तक नाव संचालक के कर्मी और गोताखोर ने चहक को ढूंढऩे का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
हादसा सोमवार शाम करीब 4.22 बजे हुआ। हादसे में स्पीड बोट में सवार जयपुर में सीकर रोड लोहामंडी निवासी चार वर्षीय चहक के डूबने के बाद उसकी मां दीपा सैनी की हालत खराब हो गई। दीपा व उसके पति विद्याधर सैनी तथा उनके साथ बोट में सवार सुमित शर्मा, उसकी पत्नी वंदना शर्मा, ऋषभ व चिराग शर्मा को भी चोटें आईं। दूसरी नाव में सवार नीमच निवासी श्यामलाल पाटीदार, उसकी पत्नी गंगाबाई, पुत्री लक्ष्मी व वर्षा का भी मामूली चोटें आने पर एमबी चिकित्सालय में उपचार किया गया।

घटना के बाद नाव चालक ने लाइफ जैकेट में फंसे तीन साल के ऋषभ के बाहर निकाला लेकिन चहक को वह ढूंढ नहीं पाया। हादसे की सूचना पर मौके पर नाविक भी दौड़ पड़े और रेस्क्यू बोट भी घटना स्थल की तरफ रवाना किया। बाद में नगर निगम की रेस्क्यू और दमकल टीम के अलावा गोताखोर व पुलिस भी मौके पर पहुंची। अभी भी रेस्क्यू चल रहा है लेकिन चहक का पता नहीं चला। गोताखोरों के अनुसार घटना स्थल के आसपास अत्यधिक मात्रा में जलीय घास व काई है। संभवत: बच्ची उसमें ही फंसने से ऊपर नहीं आ पाई।

Previous articleआईएएस और आरएएस बनकर नेताओं की वाट लगाओ – सोशल मिडिया ( वायरल )
Next articleझीलों की नगरी लेकिन झीलों से शव निकालने के लिए गोताखोर नहीं है – मछली पकड़ने के जाल से निकाल रहे है बच्ची का शव ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here