उदयपुर, एन एस यु आई जिलाध्यक्ष चुनाव मतदान के बाद चित्तौडगढ एम एल ए समर्थकों ने निम्बाहेडा एम एल एल समर्थकों पर तलवारों से हमला कर दो जनों को घायल कर फरार हो गये।

victims1पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्थित सविना वाटिका में होने वाले एन एस आई चित्तोडगढ जिलाध्यक्ष चुनाव के मतदान के बाद वापस लोटते समय कृषि मण्डी रोड पर चित्तौडगढ एमएलए सुरेन्द्रसिंह जडावत के समर्थकों ने निम्बाहेडा विधायक उदयलाल आंजना समथकों की कार को रोक तलवार से हमला कर दिया। हमले में पंचवटी सैती चित्तोडगढ निवासी प्रमोद सिंह सिसोदिया पुत्र रघुनाथ सिंह, बृजमोहन सिंह उर्फ़ पिन्टू पुत्र माधोसिंह पर तलवारों से हमला कर फरार हो गये। हमले में घायलों को साथी कार में डाल चिकित्सालय ले गये। जहां प्रमोद को एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा ब्रजमोहन को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचवटी चित्तोडगढ निवासी नारायण सिंह पुत्र जगन्नाथसिंह पंवार की रिपोर्ट पर हमलावर जडावत समर्थक कार में सवार सत्यवीर सिंह भाटी उर्फ़ मोंटी, नगेन्द्र सिंह राठौ$, दिग्विजय सिंह, दिपक शर्मा, ट्वींकल, युवराज श्रीमाली, नितिन वर्मा के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया। कि सोमवार सांय सविना वाटिका में होने वाले एन एस यु आई जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान कर प्रमोद, बृजमोहन साथियों के साथ कार से वापस लोट रहे थे। बीच रास्ते कृषि मण्डि चोराहा पर सामने से आये कार में सवार हमलावरों ने कार को राक तलवारों से प्रमोद सिंह,बृजमोहन सिंह पर हमला कर दिया इस दौरान हमलावर हवा में फायर करते हुए फरार हो गये।पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया हे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चित्तौडगढ एन एस यु आई जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर निम्बाहेडा विधायक उदयलाल आंजना एवं चित्तोडगढ विधायल सुरेन्द्र सिंह जडावत समर्थकों के बीच वर्चस्व को लेकर खीच तान चल रही है। इसी रंजिश के चलते मतदान के बाद हमला किया गया।

 

Previous articleस्कुल में दुसरे दिन भी राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहा
Next articleमेवाडा उदयपुर एन.एस.यू.आई अध्यक्ष निर्वाचित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here