identify-fake-profile

उदयपुर| फेसबुकपर एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दूसरों से चेटिंग कर बदनाम करने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने कुमावतपुरा निवासी एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाई। महिला के पति के दोस्तों को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी और चेटिंग की। सर्किल में बात आने पर पति को जानकारी हुई तो उसने महिला से पूछा। महिला ने फेसबुक आईडी होने से इनकार किया। इस पर पति ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आईडी ब्लॉक करा दी है, ताकि इसका आगे दुरुपयोग हो सके। इसके अलावा आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है।

Previous articleसभी प्रतियोगी परीक्षाओं में होती है नकल
Next articleउदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में आएगा व्हाइट का टाइगर जोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here