Agra-Tourist-Police

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटकों की सुरक्षा और उनको होने वाली परेशानी के मद्देनजर उदयपुर में पर्यटन पुलिस स्टेशन खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट 2013-14  में राज्य के उदयपुर, जयपुर और जोधपुर में पर्यटन पुलिस स्टेशन बनाने की घोषणा की थी। बुधवार को इन तीन शहरों में पर्यटन पुलिस स्टेशन की अधिसूचना जारी कर दी गई। उदयपुर सहित राज्य के इन तीन शहरों में पर्यटक सबसे अधिक संख्या में आते है। यहां अक्सर पर्यटकों के साथ धोखा, दलालों से परेशानी, लपकों की समस्या आदि कई तरह की समस्याएं पर्यटकों को आती है। पर्यटकों की इन समस्याओं के समाधान के लिए पर्यटन पुलिस थाने खोले जा रहे हैं। अभी तक पर्यटकों की समस्या से निपटने के लिए ट्यूरिस्ट असिस्टेंट फोर्स काम कर रही थी।

Previous articleहिरन मगरी में चैन स्नेचिंग
Next articleनिजी स्कूलों का यूनिफॉर्म में भी कमीशन का खेल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here