उदयपुर। उदयपुर में बलिचा बाईपास के आगे ही आरटीओ की नाकाबंदी के दौरान एक ट्रोला चालक ने जांच कर रहे दस्ते पर ट्रक चाडा दिया जिससे एक गार्ड की मोके पर ही मौत हो गयी एक अन्य गंभीर घायल हो गया। घटना शानिवार सुबह 7 बजे की है।
शानिवार सुबह सात बजे बलिचा बाईपास के आगे आरटीओ का उड़न दस्ता वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रहा था। आरटीओ के इस दस्ते में शामिल होमगार्ड का जवान रणवीर जाट वाहनों को इशारा कर रोकने में लगा हुआ था। वाहन रोकने के दौरान ही रणवीर जाट ने सामने से आते हुए एक ट्रोले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रोला चालक ने बजाय वाहन रोकने के उसकी स्पीड बड़ा दी और रणवीर जाट को चपेट में लेते हुए दस्ते पर ट्रोला चडा दिया। रणवीर जाट की मोके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रदेश में पुलिस और आरटीओ की टीम पर नाकाबंदी के दौरान हमले होते रहे हैं। पिछले साल जयपुर शहर में बजाज नगर और जेएलएन रोड पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक चालकों ने पांच पुलिस वालों को टक्कर मारी थी। इनमें से दो की मौत हो गई थी।
वहीं नागौर में नाकाबंदी के दौरान श्री बालाजी थानाधिकारी पूरणमीणा को टक्कर मार दी गई थी। हादसे में पूरण मीणा की मौत हो गई थी। वहीं नागौर में ही पुलिस गश्त पर लगे खुमाराम को कुख्यात अपराधी आनंदपाल के गुर्गों ने कुचल दिया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पिछले साल ही दिसबंर में नागौर में एक ट्रक ने पुलिस की स्कोर्पियो को टक्कर मार दी थी। जिसमें क्यूआरटी के एक कंमोडो की मौत हो गई थी। पिछले साल ही विश्वकर्मा और हरमाड़ा इलाके में नाकाबंदी के दौरान तीन अलग-अलग हादसों में सात पुलिसकर्मी घायल हो हुए थे। तीनों हादसे नाकाबंदी के दौरान वाहनों की टक्कर से हुए थे।

Previous articleRoad Safety Week Celebration at Hindustan Zinc
Next articleगोगुन्दा प्रधान का गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया जाना चाहिए – माँ-बहनों को गालियाँ देना, अधिकारी को धमकाना देश हित में अग्रणी कदम माना जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here