0962_62उदयपुर। रोटरी क्लब व रोटरी सर्विस ट्रस्ट की ओर से बीएन ग्राउंड पर मेले के अंतिम दिन रविवार को शहरवासियों की खूब भीड़ रही। अंतिम दिन सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही, वहीं शहरवासियों ने खान पान, खरीदारी का जमकर लुत्फ लिया। युवाओं के डांस ग्रुपों ने खूब धूम मचाई।

क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि दोपहर 2 बजे चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें करीब 1000 बच्चों ने भाग लिया। तीन बजे रोटरी बंपर हाउजी गेम हुआ। फिल्मी डांस हंगामा कार्यक्रम में शहर के टेंपरेचर ग्रुप, चंद्रवाल कथक, विवेक आनंद कॉलेज, एमडी एकेडमी कॉलेज आदि ग्रुपों ने जोरदार प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी. धाकड़ ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान के दृष्टिहीन बच्चों की ओर से डांस व गीतों में, भूमिक मादावत ने जादूगर के रूप में टैलेंट दिखाया। देशभक्ति डांस जलवा प्रतियोगिता में रॉकवुड्स स्कूल, आयुष पैरामेडिकल कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। रात्रि 9 बजे रेफल टिकट ड्रॉ निकाला गया। मुख्य अतिथि सीबीआई जयपुर के न्यायाधीश महेंद्र मेहता थे।
बिक्री पहुंची 43 लाख पार
रूडा महाप्रबंधक दिनेश सेठी ने बताया कि मेले में खरीदारी को लेकर आमजन में खासा रुझान है। मेले की बिक्री 43 लाख पार हो चुकी है।
0963_63तेरह ताल, भवई और घूमर ने जमाया रंग
रूडा (रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी) व पर्यटन विभाग की ओर से टाउन हॉल में आयोजित क्राफ्ट मेले के तहत आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजस्थानी गीत प्रस्तुतियों की धूम रही। इसमें कुंभलगढ़ के जीवन दास तेरा ताल पार्टी के कलाकारों ने तेरा ताल, भवई, चरी व घूमर नृत्य प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना ‘ओ राज गणनायक जी पधारो…’, ‘म्हारो हेलो सुणो जी रामा पीर…’ गीत पर तेरा ताल, ‘जट नच म्हारा कलूड़ा…’ पर भवई नृत्य, ‘चिरमी रा डाला चार म्हारी जाऊं चिरमी…’ गीत पर चरी नृत्य तथा ‘म्हारी घूमर छै नखराली रे…’ गीत पर घूमर नृत्य प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान सहायक आयुक्त अशोक मीणा, ओमप्रकाश, मनोहर आदि मौजूद थे।

Previous articleदुकान में सेंध लगा, मोबाइल और मेमोरी कार्ड चुराए
Next articleमहिला ने जन्मे नौ बच्चे, सभी की मौत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here